त्वचा (SKIN) :-
त्वचा जो की हमारी बॉडी का सबसे ऊपरी लेयर होता है अगर हमारी ऊपरी लेयर कीह है तो हम हमेशा ही स्वस्थ्य दिखेंगे। स्किन हमारी
त्वचा बहुत ही सेंसिटिव है। फिर भी हमारी त्वचा पूरी बॉडी की प्रोटेक्टर
है जो की हमारी बॉडी को प्रोटेक्ट करती है। तो आइये हम जानते है त्वचा
हमारी बॉडी को किस तरह प्रोटेक्ट करती है। त्वचा अपना कार्य ठीक से करे इसके लिए हमारी स्किन देखभाल की जरुरत होती है,और करने के लिए हमारी स्किन किस प्रकार की है वो जानना होगा।
![]() |
SKIN |
त्वचा के प्रकार (TYPES OF SKIN):-
हमारी स्किन पाँच तरह की होती है।
ड्राई स्किन
ऑयली स्किन
नार्मल स्किन
सेंसिटिव स्किन
कंबिनेशन
रूखी सुखी त्वचा (DRY SKIN) :- जब त्वचा रूखी सुखी बेजान सी दिखती है तो उसे ड्राई स्किन कहते है। इस
तरह की स्किन ज्यादातर सर्दियों के समय देखने को मिलती है। जब तेज़ हवाओ के वजह से आपकी त्वचा नमी खोने लगती है।
![]() |
DRY SKIN |
![]() |
OILY SKIN |
तैलीय त्वचा (OILY SKIN) :- आईली स्किन में बहुत ज्यादा चमकदार,बेजान और मोटी होती है। ऑयली स्किन में रोमछिद्र बड़े -बड़े हो जाते है। जिससे धूल गन्दगी स्किन के अंदर चली जाती है। जब सिबेशस ग्लैंड ज्यादा एक्टिव हो जाती है तो स्किन ऑयली हो जाती है।
![]() |
NORMAL SKIN |
सामान्य त्वचा (NORMAL SKIN):- अगर आपकी की स्किन न ज्यादा ऑयली न ज्यादा ड्राई है तो आपकी स्किन नार्मल कहलाएगी। इस टाइप की स्किन को ज्यादआ देखभाल की जरुरत नहीं होती। पर स्किन किसी भी टाइप की हो देखभाल करनी चाहिए।
![]() |
SENSITIVE SKIN |
सेन्सिटिव स्किन :- अगर किसी को टर्च करते ही उसकी स्किन रेड हो जाये तो सेंसिटिव स्किन कहलाती है। REDNESS,ITCHINESS,स्किन पर जलन और एक्ससेस डॉयनेस भी सेंसिटिव स्किन के अन्तर्गत ही आता है।
![]() |
COMBINATION SKIN |
कॉम्बिनेशन स्किन :- अगर आपकी स्किन मिक्स हो तो कॉम्बिनेशन स्किन कहलाती है ,जैसे की किसी जगह ड्राई और किसी जगह ऑयली। इसमें ज्यादातर T- ZONE एरिया ऑयली होती है।
त्वचा के कार्य ((Functions of skin) :-
हमारी त्वचा हमें सर्दी ,गर्मी ,सूछम जर्म्स ,अधिक तरलता तथा पर्यावरण के विभिन्न कुप्रभाओ से हमारे शरीर को प्रोटेक्ट करती है।
हमारी त्वचा शरीर के तपमान को नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका हैं शरीर आतंरिक तापमान को बनाये रखती हैं।
हमारी त्वचा पसीने के माध्यम से लवण और हानिकारक प्रदाथो को शरीर से बहार निकल देती है।
अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो आप मिझे कमैंट्स करें।
LIKE
SUBSCRIBE
SHARE
THANKS
Good bahut axa lga bro
ReplyDeleteIt's very nice
ReplyDelete